Indian opener Shubman Gill on Sunday became the country's third-highest run-scorer on Test debut in Australia when he scored 45 runs on Day two of the ongoing 'Boxing Day Test. Gill's opening partner Agarwal holds the record of highest run-scorer for India on Test debut in Australia. Agarwal had scored 76 runs on their debut against Australia in 2018.
तीय टीम को पहली पारी में मयंक अग्रवाल के रूप में शुरुआती झटका लगा था। मिशेल स्टार्क ने शून्य पर उनको आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई थी। पहले दिन चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने 36 रन जोड़े और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दूसरे दिन भारत को पहला झटका डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन के रूप में लगा जब 45 रन पैट कमिंस ने उनको आउट किया। इसके बाद पुजारा भी 17 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। दोनों ही बल्लेबाज विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन द्वारा लपके गए।
#IndvsAus #2ndTest #ShubmanGill